Pollution essay in hindi language. वायु प्रदूषण पर निबंध (Air Pollution Essay In Hindi Language) 2022-10-23

Pollution essay in hindi language Rating: 7,1/10 459 reviews

प्रदूषण एक ऐसा समस्या है जो विश्व भर में हमेशा से ही हो रहा है। हालांकि, इसकी समस्या आज ज्यादा बढ़ चुकी है और यह हमारे जीवन और स्वास्थ्य पर भी असर डालता है।

प्रदूषण कई प्रकार का हो सकता है, जैसे वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण और जमीन प्रदूषण। इन सभी प्रकारों में से वायु प्रदूषण सबसे ज्यादा होने वाला है। यह हमारे शरीर में सुरक्षात्मक तत्वों को तोड़ने वाला होता है और हमारे स्वास्थ्य पर भी असर डालता है। जल प्रदूषण भी एक गंभीर समस्या है जो जहां हमारे पानी स्रोतों पर असर डालता है, वहां हमारे जीव-

🌷 Air pollution in hindi language. वायु प्रदूषण पर निबंध (Air Pollution Essay In Hindi Language). 2022

pollution essay in hindi language

Perhaps 70 percent of their water is so polluted that it has been deemed unsafe for human contact. स्वास्थ्य प्रभाव कई मेडिकल Medical विशेषज्ञों का माना है कि खराब वायु गुणवत्ता Air Quality से आंखों Eyes में कई समस्याएं भी होती है. The main cause of water pollution is made by humans. उर्वरक जैसे- यूरिया, पोटाश । 6. From cleaning and ventilation techniques, switching to greener alternatives, the best air purifiers in the market to plants that clean our air, How to Grow Fresh Air gives us practical guidelines and advice on cleaning the air in our homes. Sonu Sood Biography वायु प्रदूषण क्या है? भूमि प्रदूषण Soil Pollution वह औद्योगिक और घरेलू कचरा जिसका पानी में निस्तारण नही होता है, वह जमीन पर ही फैला रहता है। हालांकि इसके रीसायकल तथा पुनरुपयोग के कई प्रयास किये जाते है पर इसमें कोई खास सफलता प्राप्त नही होती है। इस तरह के भूमि प्रदूषण के कारण इसमें मच्छर, मख्खियां और दूसरे कीड़े पनपने लगते है, जोकि मनुष्यों तथा दूसरे जीवों में कई तरह के बीमारियों का कारण बनते है। 4.

Next

Pollution Essay in Hindi ( प्रदूषण पर निबंध हिंदी में ) 500+ Words

pollution essay in hindi language

अभिगमन तिथि 13 नवंबर 2008. Point and non point sources are the two sorts of sources. प्लास्टिक क्षय होता है परंतु विघटित नही होता है प्लास्टिक बैग और प्लास्टिक से बने अन्य उत्पाद छोटे-छोटे टुकड़ो में टूट जाते है तथा मिट्टी और पानी के स्त्रोतो में मिल जाते है, जिससे प्लास्टिक प्रदूषण की समस्या उत्पन्न होती है। प्लास्टिक प्रदूषण के प्रभाव इन बताये गये तरीको से प्लास्टिक प्रदूषण हमारे पर्यावरण और पृथ्वी के जनजीवन पर प्रभाव डालता है। 1. But, let us make it clear already. You begin to drown as your life slowly fades right before your very eyes; this is not a frightening hallucination. The clarity on your post is just nice and that i can suppose you are knowledgeable in this subject. कागज़ उपयोग को सीमित करें। कागज़ बनाने के लिए प्रत्येक वर्ष कई पेड़ काटे जाते हैं। यह प्रदूषण का एक कारण है। डिजिटल प्रयोग अच्छा विकल्प है। 8.

Next

प्रदूषण पर निबंध

pollution essay in hindi language

मूल से 25 अगस्त 2017 को. Water pollution articles are very helpful ways to get out information about the causes of water pollution as well as the Premium Water pollution Water Eutrophication. दरअसल, प्रदूषण Pollution की वजह से पक्षियों के पंख प्रभावित होते हैं और वह उड़ने में असहज महसूस करते हैं. हमें वायु को भी कम दूषित करना चाहिए और अधिक से अधिक पेड पौधे लगाने चाहिये ताकि अम्लीय वर्षा को रोक। ज। सके । 13. अभिगमन तिथि 13 नवंबर 2008. Although there are a lot of strict laws in the United States Premium Pollution United States Environmental Protection Agency Air pollution Water Pollution Water Polution definiton: Water pollution is the contamination of water bodies e. Fine along with your permission let me to clutch your feed to keep up to date with forthcoming post.

Next

Best Pollution Essay in Hindi

pollution essay in hindi language

यह जोखिम उन लोगों के लिए और बढ़ जाता है जो लोग कांटैक्ट लेंस पहनते हैं, क्योंकि उनकी आंखें पहले से ही ड्राई होती है. We need to take action. समुद्री जीवन के लिये खतरा प्लास्टिक बैग और अन्य प्लास्टिक कचरे जोकि नदियो और समुद्रो में पहुंच जाते है। उसे समुद्री जीवो द्वारा भ्रमवश अपना भोजन समझकर खा लिया जाता है, जिससे वह बिमार पड़ जाते है। 4. वायु मंडल में धुँए की मात्रा में अंतर है। क्या आप बता सकते है कि यह धुँआ कहां से आता है। इस प्रकार के पदार्थो से जैसे उधोगो व स्वचालित वाहनों से निकले धुँए के मिल जाने से भिन्न-भिन्न स्थानों के वायुमंडल की प्रकृति एवं संघटन में बदलाव आ जाता है। जब वायु कुछ अनचाहे पदार्थो के द्वारा संदूषित हो जाती है जो सजीव तथा निर्जीव दोनों के लिए हानिकारक है, तो इसे वायु प्रदूषण कहते है। सच्चाई यह है कि वायु- प्रदूषण सबसे बड़ा और कुप्रभवशाली प्रदूषण है। इसका प्रभाव सबसे पहले ओर सबसे अधिक समय तक पड़ता है। भूमि-प्रदूषण और जल प्रदूषण दोनों ही वायु में निरंतर फैलते रहते है। फलतः शुद्ध और ताजी वायु का मिलना असम्भव नही, तो कठिन अवश्य हो जाता है। वायु -प्रदूषण का एक कारण जनसंख्या का अत्यंत तेजी से बढ़ना भी है। एक अनुसंधान के अनुसार लगभग कार्बनडाइआक्साइड पांच अरब टन प्रतिवर्ष दर से बढ़ रही है। मनुष्य के साथ पशु-पक्षी ओर अन्य प्राणी भी वायु-प्रदूषण के कारण शुद्ध वायु के लिए छटपटा रहे है। वैज्ञानिको की यह खोज है कि वायु -प्रदूषण से समुद्रतटीय-क्षेत्र दुष्प्रभावित होने लगे है। अंटाक्राटीका जैसा शांत क्षेत्र भी अब तूफानों की गिरफ्त में आ गया है। सी. It has been predicted that the future wars would be fought due to water problem. दृश्य प्रदूषण Visual Pollution मनुष्य द्वारा बनायी गयी वह वस्तुएं जो हमारी दृष्टि को प्रभावित करती है दृष्य प्रदूषण के अंतर्गत आती है जैसे कि बिल बोर्ड, अंटिना, कचरे के डिब्बे, इलेक्ट्रिक पोल, टावर्स, तार, वाहन, बहुमंजिला इमारते आदि। विश्व के सर्वाधिक प्रदूषण वाले शहर Most Polluted City of The World एक तरफ जहां विश्व के कई शहरों ने प्रदूषण के स्तर को कम करने में सफलता प्राप्त कर ली है, वही कुछ शहरों में यह स्तर काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है। विश्व के सबसे अधिक प्रदूषण वाले शहरों की सूची में कानपुर, दिल्ली, वाराणसी, पटना, पेशावर, कराची, सिजीज़हुआन्ग, हेजे, चेर्नोबिल, बेमेन्डा, बीजिंग और मास्को जैसे शहर शामिल है। इन शहरों में वायु की गुणवत्ता का स्तर काफी खराब है और इसके साथ ही इन शहरों में जल और भूमि प्रदूषण की समस्या भी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, जिससे इन शहरों में जीवन स्तर काफी दयनीय हो गया है। यह वह समय है जब लोगों को शहरों का विकास करने के साथ ही प्रदूषण स्तर को भी नियंत्रित करने की आवश्यकता है। प्रदूषण कम करने के उपाय Tips for Preventing Pollution जब अब हम प्रदूषण के कारण और प्रभाव तथा प्रकारों को जान चुके हैं, तब अब हमें इसे रोकने के लिए प्रयास करने होंगे। इन दिये गये कुछ उपायों का पालन करके हम प्रदूषण की समस्या पर काबू कर सकते है। 1.

Next

Read water pollution essays in hindi language Free Essays

pollution essay in hindi language

In this article, we are providing 10 Lines on Air Pollution in Hindi. अभिगमन तिथि 13 नवंबर 2008. वायु प्रदूषण में आमतौर पर धुएं या अन्य हानिकारक वायु जैसे कार्बन,सल्फर, नाइट्रोजन एवं ऑक्साइड शामिल होते हैं। 6. काम्पोस्ट का उपयोग किजिए 8. इसलिए ocular सतह को वायु प्रदूषण Air Pollution से सबसे जयादा नुकसान होता है. One way that information can be spread about the problems regarding water pollution is by writing water pollution articles.


Next

प्रदूषण पर निबंध (Pollution Essay In Hindi Language)

pollution essay in hindi language

Air Pollution वायु प्रदूषण 1 मानव को जीवित रखने के लिए ऑक्सीजन की सबसे ज्यादा जरूरत होती है। 2 वायु प्रदूषण का मुख्य कारण है कारखानों से और वाहनों से निकलता जहरीला धुवा । 3 ग्लोबल वार्मिंग बढ़ने का कारण भी वायु प्रदूषण ही है। 4 जब हवा में रासायनिक तत्व मिलते हैं जैसे कार्बन, नाइट्रोजन, कार्बन मोनोऑक्साइड आदि तब भारी मात्रा में वायु प्रदूषण होता है। 5 वायू प्रदूषण की वजह से कई घातक रोग हो सकते हैं। 6 वायु प्रदूषण की वजह से बूढ़े व्यक्ति की मृत्यु भी हो सकती है। 7 वायु प्रदूषण की वजह से कैंसर हार्ट अटैक, अस्थमा जैसी गंभीर बीमारियां हो सकती है। 8 हम सभी को सामूहिक प्रयासों से वायु प्रदूषण को नियंत्रित करणे की कोशिश करनी चाहिए। 9 वृक्षारोपण करने से वायु प्रदूषण को रोका जा सकता है। 10 विश्व के कई देशों में वायु प्रदूषण की समस्या देखी गई है। Hope above 10 lines on Air Pollution in Hindi will help you to study. योजनापूर्ण निर्माण करके निष्कर्ष प्रदूषण दिन-प्रतिदिन हमारे पर्यावरण को नष्ट करते जा रहा है। इसे रोकने के लिए हमें जरुरी कदम उठाने की आवश्यकता है ताकि हमारी इस पृथ्वी की खूबसूरती बरकरार रह सके। यदि अब भी हम इस समस्या का समाधान करने बजाए इसे अनदेखा करते रहेंगे, तो भविष्य में हमें इसके घातक परिणाम भुगतने होंगे। Categories Disclaimer: Some of you may confuse with Pradhan Mantri Vikas Yojana is a govenment authorised website. रासायनिक पदार्थ जैसे — डिटर्जेंट्स, हाइड्रोजन, साबुन, औद्योगिक एवं खनन के बेकार पदार्थ 3. Here are some Important Points for प्रदूषण पर निबंध i. मूल से 17 अप्रैल 2017 को. Pollution in Hindi If so, we have the perfect solution for you. शहरों की स्थिति गांव से भी बदतर होती जारी है और इस स्थति का एक कारण है.


Next

प्रदूषण पर निबंध

pollution essay in hindi language

Water Pollution Essay Preventing Water Pollution: Mission Impossible? Air Pollution In Hindi Read More » Paryavaran Slogan in hindi: पृथ्वी में जीवन संभव यो पाया है क्यूंकि प्रकृति से हमे यहाँ सबकुछ मिल रहा है, जो हमे जीवन व्यतीत करने के लिए चाहिए। पर्यावरण जितना सूंदर और स्वच्छ रहेगा उतना ही हम स्वस्थ और खुशहाल जीवन व्यतीत कर पाएंगे। यह तो सभी जानते हैं की पर्यावरण को साफ सुथरा रखना … 27 Best Paryavaran Slogan in Hindi पर्यावरण पर नारे। Read More » Principles of Reduce, Reuse, Recycle in plastic waste management. Here we are always ready to help You. आज के समय में स्वास्थ सम्बन्धी ढेरों बीमारीओं ने मनुष्य की जीवन आयु को बहुत कम कर दिया है। हम सभी स्वस्थ रहने के लिए कई प्रयत्न करते है। सुबह की सैर करते है, व्यायाम करते है लेकिन यदिहमारा पर्यावरण हीस्वच्छ नहीं होगा तो हम किस तरह से स्वस्थ रह सकते है। अभी ये समस्या बहुत तेजी सेबढ़ रही है, मनुष्य अपने आने वाली पीढ़ी के लिए एक दूषित वातावरण छोर कर जायेंगे। और अगली पीढ़ी भी इन समस्याओ से जूझती रहेगी। इसलिए हमें अपने बातावरण को दूषितहोने से बचाना होगा। ताकि हमारी अगली पढ़ी एक स्वच्छ वातावरण में साँस ले सके। वायु प्रदूषण के दुष्प्रभाव:Side effects of air pollution वायु प्रदूषण के बहुत सारे दुष्प्रभाव है जिनमे से कुछ निचे दिए गए है — ओजोन परत में छेद Hole in the ozone layer Air Pollution In Hindi Cause, Effect And Solution air pollution hole in ozone कार्बन डाइऑक्साइड Co2 हमारे पृथ्वी के पूरे वातावरण में फैल रहाहै, जिसके कारण ओजोन परत ozone layer पतली होती जा रही है और कई जगह पर इसमें छेद भी हो गए हैं। ओजोन परत सूर्य से आ रही पराबैगनी किरणों Ultraviolet rays को पृथ्वी पर आने से रोकती है। सूर्य की पराबैंगनी किरणें इंसानों पर पड़ने से त्वचा संबंधी बीमारियां होती है। जिनमें त्वचा का कैंसर Cancer बहुत ही आम है। वातावरण में ऑक्सीजन की कमी Oxygen deficiency in the atmosphere वायु प्रदूषण Air Pollution In Hindi के कारण हमारे वातावरण में ऑक्सीजन O2 की मात्रा धीरे-धीरे कम होती जा रही है। और यदि वायु प्रदूषण ऐसे ही बढ़ता रहा तो वो दिन दूर नहीं जब मनुष्य का जीना भी बहुत मुश्किल हो जाएगा। जीव-जंतुओं की मृत्यु Death of animals Air Pollution In Hindi Cause, Effect And Solution air pollution death of animals वायु प्रदूषण Air Pollution In Hindi के कारण हमारे पृथ्वी के तापमान में बढ़ोतरी हो रही हैं। अनुमान है कि 2050 तक पृथ्वी का वातावरण 4 से 5 डिग्री तक और बढ़ जाएगा। तापमान बढ़ोतरी के कारण द्रव्य क्षेत्र में जमी बर्फ ग्लेशियर पिघलजाएंगे। जिससे जल के स्तर में बढ़ोतरी होगी। जिसमें कई शहर और गांव डूब जाएंगे। वायु प्रदूषण को रोकने के उपाय:how to stop air pollution in hindi समय रहते मनुष्य को वायु प्रदूषण पर नियंत्रण करने का प्रयास करना चाहिए। ताकि हमारी अगली पीढ़ी स्वच्छ हवा में सांस ले सके। अब हम जानेंगे कि किस तरह से हम वायु प्रदूषण को नियंत्रित कर सकते हैं इनके उपाय क्या-क्या है? अभिगमन तिथि 13 नवंबर 2008. पॉली बैग और प्लास्टिक के बर्तनों और वस्तुओं के उपयोग से बचें। क्योंकि किसी भी रूप में प्लास्टिक का निपटान करना मुश्किल है। 5. हमारे जीवन में हवा हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। हम हर रोज हवा से अपनी जरूरतों को पूरा करते हैं। हालांकि, हमारी हवा आज के समय प्रदूषण से भरी हो गई है और इसलिए हमारी जगह बहुत ही खतरनाक हो गई है। हमारी हवा में अनेक तरह के प्रदूषण होते हैं, जैसे हालांकि केमिकल प्रदूषण, स्थानीय प्रदूषण, हाइड्रोकार्बन प्रदूषण और अन्य। इन सभी प्रदूषणों से हमारी हवा खतरनाक बन गई है और इससे हमारे स्वास्थ्य पर भी बहुत ही असर पड़ता है। हमारे शहरों में हमारी हवा में केमिकल प्रदूषण सबसे ज्यादा होता है। इसका मुख् 10 lines on Air Pollution in Hindi Language औद्योगिक उत्सर्जन से औद्योगिक गतिविधियाँ हवा में कई प्रदूषकों का उत्सर्जन करती हैं जो हवा की गुणवत्ता को प्रभावित करती हैं। कोयले और लकड़ी प्राथमिक ऊर्जा स्रोत के रूप में उपयोग करते हैं जो वायु प्रदुषण का एक मुख्य कारण है। 3.

Next

प्रदूषण पर हिंदी निबंध। pollution essay in hindi

pollution essay in hindi language

जिससे रोकने की जरूरत है. इसकी एक मात्र वजह है लोगो को इसके बारे में जानकारी ही नही है कि प्रदूषण के प्रकार विकराल है।हम प्रदूषण को उसके शब्द जितना ही तो छोटा समझते है। जबकि असल मे प्रदूषण के प्रकार कोई छोटा किरदार नही निभाते है वातावरण को दूषित करने में। सब एक समान वातावरण दूषित करते है। हम लोग प्रदूषण को बस धुंए जितना समझते हैं। असल मे ये बेहद विकराल है। वायु प्रदूषण- वायु प्रदूषण तब होता है जब वायु की गुणवत्ता का स्तर घट जाता है। और फिर वही वायु जब हम स्वाश के रूप में लेते है तब वह हमारे लिए नुकसानदायक होती है। ये बात जान कर हैरानी होगी कि कई पशु पक्षी की जाती इसी वजह से विलुप्त भी हो जाती है। उन्हें उनके रहने के लिए सही वातावरण प्राप्त नही हो पाता। वायु प्रदूषण से मनुष्य नही जानवरो को भी खतरा है। पशु पक्षियों को बीमारिया होती है और साथ ही मनुष्य को भी विभिन्न प्रकार की बीमारियों का सामना करना पड़ता है। खास तौर पर तब जब वायु प्रदूषण से कोई नई बीमारी का सृजन होता है। मनुष्य को दमा, सर्दी-खांसी, अंधापन, त्वचा के रोग, स्वास संभंधित बीमारिया, हार्ट अटैक आदि समस्याएं होती है। हाल ही में इसी वर्ष 2 लाख लोगों की मृत्यु वायु प्रदूषण से होने का लेख अखबार दा हिन्दू में प्रकाशित हुआ था। हम प्रदूषण की वजह से अपने प्रिय जानो की जान जाते देख विचलित है। वायु प्रदूषण वाहनों से धुआं निकलने की वजह से होता है। फैक्ट्री से धुआं अधिक मात्रा में निकलने की वजह से होता है। पेड़ पौधों को कांटने से पर्यावरण का संतुलन बिगड़ता है। व ऐसे कई कारण वायु प्रदूषण को फैलाने में हिस्सेदार हैं। किसान पराली जलाते है उससे भी वायु प्रदूषण में तेज़ी से इजाफा होता है।वायु प्रदूषण संसार मे हर प्रकार से हानि कारक है। जल प्रदूषण- जब साफ स्वच्छ पानी मे घातक पदार्थ मिल जाते है उसे हम जल प्रदूषण कहते है। पानी की गुणवत्ता को गिराता है जल प्रदूषण। जब आम जन उसी पानी को इस्तेमाल करते है तब उनके शरीर में वो पदार्थ बेहद बुरा असर करते हैं।पशु पक्षी उसी दूषित पानी को पीकर मार जाते है। कुछ बीमार हो जाते है। नहर नालो में गंदगी की वजह से मच्छर उत्पन्न होते है। और घातक प्रहार करते है। जिससे मनुष्य को टायफाइड, पीलिया, मलेरिया जैसी बीमारियां होती है। इसकी वजह से पेड़ पौधों में भी शुद्ध पानी नही पहुंचता। पानी मे रहने वाले जीव-जंतु को हानि होती है।उन्हें ठीक मात्रा में ऑक्सीजन नही मिलती। जल प्रदूषण खास तौर पर फैक्ट्री व उद्योग से निकलने वाले रासायनित पानी को समुद्र में डालने से होता है। कई बार आस पास की नदियों में भी वह गंदा पानी डाल दिया जाता है। मुख्य वजह में से एक वजह है नालों को नदियों से जोड़ना, उससे पीने का पानी भी दूषित होता है। हर छोटी चीज़ को पानी मे विसर्जित करने से भी जल प्रदूषण बढ़ता है। भूमि व ध्वनि प्रदूषण- जब भूमि के स्तर में गुणवत्ता की कमी होती है उसे भूमि प्रदूषण बोलते है। साथ ही जब अनियंत्रित ध्वनि से लोगो को तकलीफों का सामना करना पड़ता है उसे ध्वनि प्रदूषण कहते है। अधिक प्लास्टिक को जब भूमि में गाढ़ दिया जाता है उससे भी भूमि दूषित होती है।प्लास्टिक पॉलीथिन दशको बाद भी गलती नही है। किसानों द्वारा अधिक कीटनाशक का उपयोग भी भूमि के लिए हानिकारक होता है। उससे कृषि द्वारा अनाज दूषित होता है।भूस्खलन की संभावनाएं बढ़ती है। सायरन से ध्वनि प्रदूषण बढ़ता है।वाहनों की अधिक ध्वनि मुख्य कारण है ध्वनि प्रदूषण का। इससे हृदय रोग की व रक्तचाप अर्थात ब्लड प्रेशर की संभावनाएं बनती है। प्रदूषण संबंधित आंकड़े- हाल ही में पूरे विश्व में ब्लड प्रेशर से 14 लाख लोगों की मृत्यु हुई। आगे भी ये सिलसिला जारी रहने की सौ प्रतिशत संभावनाए है। अगर ध्यान नही दिया गया तो ये संख्या में इजाफा होने आम बात होगी। आईक्यू एयर विजुअल द्वारा रिपोर्ट में पहले स्थान पर बांग्लादेश रहा और पांचवे स्थान पर भारत रहा। लेकिन वर्ष 2019 में 30 सबसे प्रदूषित शहर में से 21 शहर भारत के रहे। भारत का गाज़ियाबाद शहर सबसे प्रदूषित शहर माना गया। वही भारत की राजधानी दिल्ली सभी राजधानियों में से सबसे प्रदूषित राजधानी मानी गयी। इसके लिए सरकार ने कदम भी उठाए। जनरेटर का अधिक उपयोग बंद करवाया। एन्टी पॉल्युशन गाईडलाइन भी दी। किसानों को पराली जलाने से मना किया। एनसीसी की मदद से सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज लोकुर जी ने दिल्ली में प्रदूषण की रोकथाम कर प्रयास किये। अब तक विशेष बदलाव नज़र नही आये। परंतु आशा है कि जल्द से जल्द प्रदूषण कम हो। रोकथाम उपाय- सभी कड़ियों को जोड़ते हुए फिर हम उस मोड़ पर खड़े है जहाँ हमने प्रदूषण का भयावह रूप देखा। जहाँ मौत के आंकड़े भी लाखों की संख्या में रहे। अगर ऐसा ही चलता रहा तो हम अपने भावी पीढ़ी को ऐसा वातावरण दे रहे जो उनका स्वस्थ जीवन भी सुनिश्ति नही करता। अपने लिए न सही तो आने वाली पीढ़ी के लिए आज के मनुष्य को पूर्णतः जागृत होने की आवश्यकता है।अन्यथा जाने अनजाने हम ही हमारे भावी पीढ़ी के विनाशक होंगे। कोई कठिन कार्य को हम करना सही समझते है। लेकिन पर्यावरण की रक्षा करने जैसा आसान काम हम सही नही समझते। हर व्यक्ति अपने जीवन मे पौधारोपण करे तो ये वृक्ष ही हमे जीवन दान देंगे। पौधारोपण से प्रकृति का संतुलन बना रहेगा और हमे स्वच्छ हवा की किल्लत कदापि नही होगी। बेशक अगर कुछ लोग जागरूक है तो हमारा फ़र्ज़ बनता है कि हम अन्य लोगो को भी जागरूक करे। उन्हें पर्यावरण का महत्व समझाए। वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित करे।सरकार के नियमो का पालन करे।सरकार को भी नियम का उल्लंघन करने वालो पर अधिक से अधिक जुर्माना लगाने चाहिए। फैक्ट्री को जीविका क्षेत्र से दूर लगाने के लिए सख्त प्रावधान बनाना चाहिए। हर जगह डस्टबिन की व्यवस्था हो। रीसायकल बिन हो जिसमे गीले व सूखे कचरे अलग भी डाले जा सके। किसान कीटनाशक का कम से कम उपयोग करे। उपसंहार- हर वर्ष 2 दिसंबर को राष्ट्रीय प्रदूषण रोकथाम दिवस मनाया जाता है। परन्तु इसके बारे में अधिक लोग जानते ही नही। हमे हर रोज़ हर क्षण अपने पर्यावरण का ध्यान रखना चाहिए। एक दिन में दशको की गंदगी कैसे खत्म होगी। हमे साफ सफाई, वृक्षारोपण का विशेष ध्यान रखना चाहिए। ऐसे कोई भी कार्य नही करना चाहिए जो हमारे पर्यावरण के हित में ना हो। पर्यावरण हमारा है और उसपर हमारा पूरा अधिकार है। हम अपने पर्यावरण को मिल कर बचाएंगे। इस तरह से बर्बाद आगे कभी भी नही होने देंगे। अब उठिए, जागिये और आज भी अपने आंगन में पौधे लगाइये। हमें आशा है आपको pollution essay in hindi language में पसंद आया होगा। आप इस निबंध को essay on pollution या short essay on pollution के रूप में भी प्रयोग कर सकते है। environment and pollution essay in hindi के लिए इस पोलुशन एस्से को आप प्रयोग कर सकते है।. Paragraph on Air Pollution in Hindi Language मूल से 22 दिसंबर 2018 को. Top 12 Network Marketing Books in Hindi. गैसें जैसे- कार्बन मोनोऑक्साइड, सल्फर डाइऑक्साइड, अमोनिया आदि। 5. रेडियोएक्टिव पदार्थों के उपयोग को लेकर कठोर नियम बनाकर 10. गैस का बढ़ना जारी है। इसके ही दुष्प्रभाव से आज ओजोन की परत पतली होती जा रही है। इसके कारण पराबैगनी किरणे सीधे धरती पर आती है, जो अंतः कैंसर जैसे आदि भयानक बीमारियों का कारण बनती जा रही है। वायु -प्रदूषण का मुख्य कारण ओधोगिक इकाइयां है, वही परमाणु ऊर्जा पर आधारित बिजलीघर ओर कारखाने भी है। इनसे वायु मंडल में रेडियोधर्मी लहरें दुष्प्रभावित होती है। इनमें बाहर निकलने वाली गैसे वायुमण्डल को प्रदूषित करती रहती है। इसके साथ-साथ वायु-प्रदूषण का भयानक चाप तो परमाणु-परीक्षण-विस्फोट, परमाणु-शक्ति-संचालित अंतरिक्ष अभियान भी प्रमुख कारण है। इनमें वायुमंडल अब अधिक प्रदूषित होकर आंदोलित होने लगा है। वायु प्रदूषित कैसे होती है? अभिगमन तिथि 13 नवंबर 2008.

Next